नरसिंहपुर 01/09/2025
सूचना
महाविद्यालय की समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा, गायत्री शक्तिपीठ, महाराणा प्रत्ताप, नगर भोपाल द्वारा छात्रों में नैतिक, चारित्रिक एवं सांस्कृतिक नवनिर्माण तथा भारतीय संस्कृति के विकास के लिये प्रयास हेतु मध्यप्रदेश में महाविद्यालय स्तर पर भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2025 में दिनांक 07.11.2025 (शुक्रवार) को 12 बजे से 01 बजे तक आयोजित की जायेगी।
महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाए। विद्यार्थियों को परीक्षा को तैयारी हेतु गायत्री शक्तिपीठ द्वारा एक पुस्तिका (कीमत रूपये 50/-) उपलब्ध करवाई जाएगी। इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने हेतु डॉ धीरज झा एवं श्री सत्यव्रत गरानायक से संपर्क करें
पुस्तिका के क्रय हेतु श्री सत्यव्रत गरानायक ग्रंथपाल के पास अपने नाम लिखवाकर 50रू. की राशि पुस्तिका हेतु जमा कर सकते हैं। जिन छात्राओं को पुस्तिका नहीं खरीदनी है वे भी इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकती हैं
प्राचार्य
शास.श्या.सु.ना.मु. महिला महाविद्यालय, नरसिंहपुर